4 चोर व 10 समग्लर गिरफ्तार | Ludhiana News
खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने तीन माह में पंजाब से नशा पूरी तरह खत्म करने के दिए आदेशों पर शनिवार को पुलिस चौकस दिखाई दी, जिसने ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के तहत खन्ना, समराला व पायल में 5 अपराध/नशे के होटस्पॉट टिकानों पर घेराबन्दी कर तलाशी अभियान चलाया गया। उपरोक्त कार्रवाई का नेतृत्व जिला पुलिस प्रमुख खन्ना डॉ. ज्योति यादव बैंस ने किया। वहीं डीआईजी लुधियाना रेंज नीलम्बरी जगदले भी मौजूद रहे। बैंस ने बताया कि इस मुहिम को अंजाम देने वाली विशेष टीम में 6 डीएसपी, 7 एसएचओ, 13 से अधिक टीमों में 165 कर्मी अपने इंचार्जाें के नेतृत्व में शामिल रहे। Ludhiana News
वहीं संदिग्ध लोगों व वाहनों की जांच के लिए पीएआईएस व वीएएचएएन जैसी ऐप बरती गई। उन्होंने बताया कि इस विशेष चैकिंग दौरान करीब 66 संदिग्ध लोगों की जांच करते पूछताछ की व 35 वाहनों को चैक किया। वहीं इस दौरान 14 लोगों को काबू किया गया, जिनमें 4 चोर व 10 नशा तस्कर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों पर कार्रवाई करते 4 एफआईआर दर्ज की व 20 ग्राम हैरोइन, 150 ग्राम अफीम, 7 चोरी के मोबाईल फोन, 150 नशीली गोलियां बरामद की। उन्होंने बताया कि यह तलाशी अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– चलती ट्रेन से नीचे गिरने से एक बच्ची की मौत