श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib News: पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही युद्ध नशों के विरुद्ध मुहिम के तहत श्री मुक्तसर साहिब पुलिस जिले में नशा तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है व जेल में किसी भी किस्म की गैरकानूनी गतिविधी रोकने के लिए सर्च आॅपरेशन चलाया गया। डॉ. अखिल चौधरी आईपीएस एसएसपी ने बताया कि यह सर्च आॅपरेशन पूरी योजना से करवाया गया ताकि जेल में नशा तस्करी, गैंगस्टरवाद, गैरकानूनी सामान, मोबाईल या अन्य पाबंदीशुदा वस्तुओं की जांच की सके। Muktsar News
उन्होंने कहा कि नशों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए जेलों में अंदर के हालातों पर कड़ी निगरानी बहुत जरूरी है, क्योंकि यह यह जगहें नशा तस्करी के केन्द्र बन जाते हैं। उन्होंंने बताया कि जिला सुधार घर (जेल) श्री मुक्तसर साहिब में सतनाम सिंह डीएसपी, रमनप्रीत सिंह डीएसपी (डी), इंस्पैक्टर मलकीत सिंह, इंस्पैक्टर जसकरनदीप सिंह, एसआई जगसीर सिंह मुख्य अधिकारी बरीवाला द्वारा सर्च किया गया। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल ने मूनक में गेहूँ की सरकारी खरीद करवाई शुरू