पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चेकिंग अभियान

Mansa News
Budhlada News: पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चेकिंग अभियान

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: पंजाब में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मानसा में एसपी गुरचरण सिंह पुरेवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी पंजाब और मानसा एसपी के निदेर्शों के तहत जिले के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों-मानसा, बुढलाडा और बरेटा समेत छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। Mansa News

एसपी पुरेवाल ने बताया कि यह अभियान 26 जनवरी के मद्देनजर चलाया जा रहा है। सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग मांगा है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें रेलवे स्टेशन या आसपास कोई लावारिस वस्तु मिले या कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान जारी रहेगा। यह कार्रवाई गणतंत्र दिवस समारोह को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए की जा रही है। Mansa News

यह भी पढ़ें:– खुले में चारा डालने पर किए तीन लोगों के चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here