पुलिस का दावा! हिसार मंडल के 700 गांवों में 7 हजार नशेड़ी!

Hisar News
पुलिस का दावा! हिसार मंडल के 700 गांवों में 7 हजार नशेड़ी!

806 युवाओं ने ड्रग की लत से छुटकारा पाया

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा में बढ़ता नशे का कारोबार एक तरफ जहाँ प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर चोट पहुंचा रहा है ,वहीं मानव शरीर को भी खोखला कर रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है की हरियाणा में युवा ज्यादा नशे के आदि बन रहे हैं। हिसार मंडल के अंतर्गत आने वाले 6 जिलों के 700 गावों में पिछले वर्ष 2024 में 7 हजार ड्रग्स लेने वाले नशेड़ियों की पहचान हो चुकी है। ये आंकड़े सिंथेटिक ड्रग्स से जुड़े है ,इनमें शराब का नशा शामिल नहीं है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम. रवि किरण ने बताया कि 700 गांवो में डोर टू डोर सर्वे कर 7000 ऐसे युवाओं की पहचान की है जो ड्रग्स के दलदल में फंसे हुए है। Hisar News

ड्रग मुक्ति टीमों ने ड्रग्स की लत में फंसे युवाओं व उनके परिजनों की काउंसलिंग करवाई है व उन्हें समझाया गया है कि ड्रग की लत एक बीमारी है, इसका डॉक्टरी इलाज संभव है। टीमों ने नशे की लत में फंसे युवाओं को अपना उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया है। पुलिस की ड्रग मुक्ति टीम ने 5350 युवाओं की काउसंलिग की व लगभग 3700 युवाओं का इलाज स्वयं विभाग की गाड़ियों से ड्रग पीड़ितों को सरकारी अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाकर शुरू करवाया है। पुलिस टीम के प्रयासों से 806 युवाओं ने ड्रग की लत से छुटकारा पाने का दावा किया है ।

साइकोलॉजिस्ट कर रहे काउंसलिंग | Hisar News

ड्रग मुक्ति टीमो ने ड्रग्स से ज्यादा प्रभावित गांवों में नशा मुक्ति कैंप भी लगवाए हैं जहां डॉक्टरों को बुलाकर पीड़ितों की काउंसलिंग व उपचार शुरू करवाया। पंचायतों के सहयोग से लगाए गए कैंपों में पीड़ितों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई उनकी दिनचर्या में बदलाव के लिए 10-10 दिनों तक कैंपो में रखा गया । पीडितों को सही मार्ग पर लाने के प्रयास में योग क्रियाओं के साथ-साथ साइकोलॉजिस्ट व विद्वानों के प्रेरक व्याख्यान भी करवाए हैं ।

67 वार्ड ड्रग मुक्त घोषित | Hisar News

हिसार मंडल के 552 गांवों व 67 वार्डों को ड्रग मुक्त घोषित करवाया जा चुका है। ड्रग मुक्त घोषित गांवों मे जिला हिसार के 75, पुलिस जिला हांसी के 80, जिला सिरसा के 148, जिला फतेहाबाद 150, जिला जींद के 66 व पुलिस जिला डबवाली के 33 गांव शामिल है। इस अभियान में पंचायतो व गांव के समाजसेवियों ने पूर्ण सहयोग किया है। ड्रग मुक्त घोषित कुछ गांवो में कुछ व्यक्तियों का दोबारा ड्रग की लत में पड़ने की शिकायतें प्राप्त हुई उन गांवों में दोबारा सर्वे करवाया जाएगा व सुधार किया जाएगा । Drug Addiction

ड्रग्स मुक्ति के लिए तीन स्तर पर कार्य जारी

हिसार मंडल को ड्रग मुक्त करने के लिए मंडल पुलिस द्वारा तीन स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं। पहले नशे की डिमांड को नियंत्रित करने की दिशा में नशा मुक्ति टीमों का गठन किया गया। ड्रग के लत से पीड़ित युवाओं की पहचान, उनका उपचार करवाकर उन्हें मुख्यधारा मे शामिल करना। दूसरे स्तर पर स्कूलों, कॉलेज में शिक्षारत युवा पीढ़ी को जागरूक करना ताकि युवा इस बीमारी से बचें रहे। तीसरा स्तर पर ड्रग तस्करों पर सख्ति से अंकुश लगाना शामिल है।

ड्रग्स की लत सोशल स्टिग्मा-एडीजीपी

एडीजीपी डॉ. एम रवि किरण ने कहा कि ड्रग्स की लत सोशल स्टिग्मा भी है इसी की वजह से बहुत से नशा पीड़ित है सामने नहीं आते हैं व पुलिस टीम से सहयोग भी नहीं लेते हैं। ऐसे लोगों को भी प्रेरित किया है जो गुप्त तरीके से ड्रग की लत में पड़े अपने बच्चों उपचार करवा रहे है। इस अभियान से समाज में जागृति आई है। लोग नशे के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। Hisar News

Khel Ratna Award: मनु भाकर, गुकेश सहित ये 4 खिलाड़ी पाएंगे ‘खेल रत्न’, 32 खिलाड़ी बनेंगे &…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here