सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सरसा दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया और कई को हिरासत में ले लिया। खट्टर दोपहर को हवाई मार्ग से सरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरसा के नागरिक अस्पताल में जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ बातचीत करनी थी।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां शहर में बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। लेकिन स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धरना दे रहे किसानों को मुख्यमंत्री के आने की भनक लगी तो हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में वे काले झंडे लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक पर पहुंचे तो पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई। लेकिन इनमें से कुछ किसान नारेबाजी करते हुए नागरिक अस्पताल के पास पहुंच गए, जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था। किसानों के मार्ग अवरूद्ध करने की आशंका को लेकर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इनमें से कुछ किसानों को पुलिस हिरासत में लेकर बस में भर कर ले गई। हालांकि मुख्यमंत्री के सरसा से प्रस्थान करने के बाद किसानों को किसानों को रिहा कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।