जाली नंबर प्लेट लगाकर कबाड़िए या अन्य लोगों को बेचते थे | Ludhiana News
जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। जगराओं पुलिस (Jagraon Police) ने 2 वाहन चोर गैंगों का पदार्फाश किया है। आरोपी सुनसान जगहों पर खड़े वाहनों की रेकी कर उसे चुराते थे। इसके बाद चोरीशुदा वाहनों पर जाली नंबर प्लेट लगा उसे आगे कबाड़िए या अन्य लोगों को बेच देते। पुलिस ने कुल 22 वाहन बरामद किए है। Ludhiana News
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस, डीएसपी सतविंद्र सिंह विर्क, सीआईए इंचार्ज हीरा और सदर थाना के प्रभारी एसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि लुधियाना देहाती जगराओं पुलिस को गुप्त सूचना थी कि आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी निवासी खुरसैदपुर और लखविंदर सिंह उर्फ लखन निवासी जगराओं अलग-अलग जगहों से वाहन चुरा कर जाली नंबर प्लेट लगा लोगों को बेच देते हैं।
टीम को सूचना मिली की आरोपी इस समय जाली नंबर प्लेट लगाकर सप्लेंडर बाइक पर सवार हो वाहन बेचने के लिए कोठे खजूरा से अलीगढ़ चौक की तरफ आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने राजा ढाबा नजदीक नाकाबंदी करके आरोपी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी से पुलिस ने करीब 15 चोरीशुदा वाहन बरामद किए हैं। उस पर पहले भी 3 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा थाना सदर जगराओं की पुलिस ने आरोपी दिलप्रीत उर्फ कालू, सागर उर्फ स्वीटी निवासी जगराओं, सरबन कुमार, चरनजोत सिंह निवासी थाना जमालपुर पर भी वाहन चोरी करने पर मामला दर्ज किया है।
आरोपी मोटरसाइकिल चोरी करके बेचने का काम करते हैं। सभी आरोपी नशे की पूर्ति के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों को अमरगढ़ कलेर के पास नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर कुल 7 वाहन बरामद किए हैं। आरोपी जिन लोगों को वाहन बेचते थे उनकी पहचान की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Family Identity Card: अब बाल सेवा आश्रम में रहने वालों के भी परिवार पहचान पत्र!