Sirsa Road Accident: पुलिसकर्मियों की कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, 3 घायल

Sirsa News
Odhan News: मौके पर मौजूद पुलिस व दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल।

दुर्घटना के बाद काफी दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटकर ले गई कार | Sirsa News

ओढ़ां/सरसा (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर गांव मिठड़ी के निकट एक कार ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में कार मोटरसाइकिल सवारों को मोटरसाइकिल सहित घसीटती हुई काफी दूर तक ले गई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 5 लोगों में से मां-बेटी सहित 2 की मौत हो गई। जबकि 3 घायल हो गए। कार में रेलवे पुलिस डबवाली के 2 कर्मचारी सवार थे। Sirsa News

जानकारी मुताबिक शहद का कार्य करने वाले गांव ममाचनगर, फैजाबाद (यूपी) निवासी मोहम्मद इस्माइल, उसकी पत्नी सफीना, मासूम बच्ची सजीना व मासूम बेटे तथा रिश्तेदार हलचल सहित 5 लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार हो कर गांव चोरमार खेड़ा में शहद के सिलसिले में आए हुए थे। उक्त लोग वर्तमान में गांव किलियांवाली (पंजाब) में रह रहे हैं। सभी लोग जब चोरमार खेड़ा से वापस किलियांवाली जा रहे थे तो हाईवे पर गांव मिठड़ी के निकट पीछे से आ रही एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। Sirsa News

इस दुर्घटना में 19 वर्षीय महिला सफीना व उसकी मासूम बच्ची करीब 2 वर्षीय सजीना की मौत हो गई। जबकि अन्य 3 लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार रेलवे पुलिस डबवाली के कर्मचारियों की थी। कार में 2 पुलिसकर्मी सवार थे जोकि सरसा से मीटिंग से लौट रहे थे। सूचना के बाद ओढ़ां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जानकारी ली तो वहीं अस्पताल में दाखिल घायलों के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें:– Marriage: शादी के नाम पर ठगी का खुलासा, लाखों की धोखाधड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here