निलंबन के साथ साथ दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस स्टेशन शहर झज्जर में बीते दिनों हुई एक युवक की मौत के संबंध में हर पहलू की गहनता से जांच पड़ताल की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जांच पड़ताल की कार्यवाही बिल्कुल निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जा रही है। इस मामले में यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों राधास्वामी कॉलोनी झज्जर निवासी एक युवक की मौत के संबंध में की जा रही कार्रवाई बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने बताया कि पुलिस स्टेशन शहर झज्जर में एक युवक राजेश की मौत के संबंध में प्राथमिक जांच के पश्चात लापरवाही पाए जाने पर दो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मुख्य सिपाही संदीप कुमार तथा एमएचसी ईएचसी दिनेश कुमार द्वारा लापरवाही करना प्रदर्शित होना पाया गया। उपरोक्त मामले में दोनों को लापरवाही बरतने के कारण तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ साथ दोनों पुलिस कर्मचारियों की विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। उपरोक्त मामले में जांच पड़ताल की कार्रवाई अभी जारी है।
कोई भी दोषी पुलिस अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा: एसपी
एसपी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार अविलंब कार्रवाई की जाएगी। इस मामले से संबंधित आत्महत्या के लिए विवश करने व एससी एसटी एक्ट के तहत थाना झज्जर में एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उसमें भी राष्टÑीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस मामले को जांच पड़ताल के लिए क्राइम ब्रांच को भेजा जा रहा है। ताकि मामले के हर पहलू की निष्पक्षता के साथ जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी दोषी पाया गया तो उसे किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।