कीटनाशक मामले में कथित दोषी मंगल सिंह से जब्त पैसा व समान हुआ था गायब
- अब बैंक लॉकर में रखा जा सकेगा कीमती सामान
- पंजाब पुलिस जल्द ही जारी करेगी आदेश
- अब तक सामान को मालखाने में रखती आ रही है पुलिस
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पंजाब के किसी भी थाने या फिर पुलिस चौंकी में बने मालखाने में अब नगदी या फिर सोने सहित किसी भी प्रकार की कीमती सामान को पुलिस नहीं रख सकेगी। इसके लिए अब पुलिस को नजदीकी बैंकों में जाकर लॉकर खुलवाना पड़ेगा। यहीं नहीं सामान को रखने के साथ ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देनी अनिवार्य है ताकि मालखाने से नगदी या फिर अन्य समान गायब होने संबंधी पुलिस को शर्मिंदा न होना पड़े।
इसीलिए एक्शन लेना पड़ा
जानकारी के अनुसार पंजाब में चोरी या गिरफ्तार किए व्यक्ति से जब्त नगदी व सोने को पुलिस थानों के अंदर ही बने मालखाने में रखती थी। इसी तरह के सामान की बाकायदा लिस्ट बनाकर उच्च आधिकारियों को भेजने साथ ही कुछ समय बाद इसकी चैकिंग तक की जाती है लेकिन फिर भी पंजाब के कई थानों से नगदी या फिर सोने जैसी सामान के गुम या फिर चोरी होने की घटनाएं आम सी होने लगी थी।
क्या-क्या रखा जाएगा लाकर में
अधिकतर चोरी सोने के समान व नगदी की ही होती है, इसीलिए सोने व नगदी को तो लाकर में रखा ही जाएगा, बल्कि हर कीमती सामान को भी लाकर में रखने की योजना है, जिसकी कीमत 10 हजार से ज्यादा है लेकिन इस बेसकिमती समान का साईज लाकर के अनुसार ही होना चाहिए।
हालांकि नगदी या फिर किसी भी विदेशी करंसी को लाकर में रखा नहीं जा सकता है लेकिन पंजाब पुलिस इस सम्बन्धित उच्च बैंक आधिकारियों व आरबीआई के साथ संपर्क करते हुए इन नियमों में ढील लेने की कोशिश करेंगे। पंजाब पुलिस ने फैसला लेते हुए जल्द ही आदेश जारी करने जा रही है ताकि लाकर खुलवाने से लेकर मालखाने में पड़ी नगदी व कीमती सामान को जमा करवाने का काम जल्द ही मुकम्मल किया जा सके।
थाने के मालखाने से गायब हुआ ये सामान
पिछले दिनों कीटनाशक मामले में कथित दोषी कृषि विभाग के पूर्व डायरैक्टर मंगल सिंह द्वारा बरामद किए लाखों रुपए की नगदी, कनेडियन व अमेरिकन डालर सहित एक 32 बोर की रिवाल्वर ही मालखाने से गायब हो गई थी।
हालांकि इस मामले में पंजाब पुलिस ने सख्ती करते हुए अपने पुलिस आधिकारियों पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई तो शुरू कर दी है लेकिन इस तरह पुलिस थाने के मालखाने से समान गायब होने से जिस तरीके से पंजाब पुलिस की किरकरी हुई है, उसे रोकने के लिए अब पंजाब पुलिस ने मालखाने की जगह पर ऐसे समान को लाकर में रखने के लिए फैसला कर लिया है।
गिनती में होंगे बड़े खुलासें
मालखाने में पड़े करोड़ों रुपए का सोना व नगदी को बैंक लाकर में रखने से पहले उसकी गिनती की जाएगी। यह सामान डीएसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में ही लाकर में रखा जाएगा, जिसकी लिस्ट बनाकर अपने हस्ताक्षर करते हुए डीएसपी रंैक का अधिकारी इस लिस्ट को उच्च आधिकारियों के पास भेजेगा।
सबसे अहम पहलू यह होगा कि गिनती में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि अब तक मालखाने में पड़े समान की गिनती बहुत ही कम होती थी, जबकि रजिस्टरों में कागजी कार्रवाई करते ही उसे निपटा दिया जाता था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।