चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चंडीगढ़ में ‘मॉर्निंग वॉक’ पर निकले एक व्यक्ति को पुलिस के डंडों से पीटने की घटना सामने आई है। वरिष्ठ वकील नवकिरण सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। (Police beat man) उन्होंने बताया कि घटना कल सुबह की है। उनके पास ऐसी शिकायत आई जिसके साथ व्यक्ति ने अपनी तस्वीर भी भजी थी। सिंह के अनुसार उन्होंने युवक को पुलिस महानिदेशक के ट्विटर हैंडल पर शिकायत का सुझाव दिया।
वकील ने अपने ट्वीट पर पुलिस महानिदेशक को टैग किया जिसके जवाब में पुलिस महानिदेशक ने घटना का विवरण उनसे या 112 पर संपर्क कर देने को कहा और आश्वासन दिया कि यदि अति हुई होगी तो समुचित कार्रवाई की जाएगी। इसी ट्वीट पर चर्चा में एक और वकील ने कहा कि पुलिस व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सकती थी पर लोगों को पीटना पूरी तरह गलत है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।