पुलिस ने काबू कर ली तलाशी, दो पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद
- पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार, मामला दर्ज | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। इंटरस्टेट नाका आपरेशन सील-4 के तहत पंजाब राजस्थान बार्डर पर एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी के आदेशों अनुसार फाजिल्का पुलिस (Fazilka Police) द्वारा गुमजाल नाका पर स्पेशल नाकाबंदी की गई। गुरिन्द्रजीत सिंह संधू उप कप्तान पुलिस फाजिल्का व डीएसपी अवतार सिंह के नेतृत्व में की अगुवाई में इंस्पैक्टर परमजीत कुमार खुइयां सरवर व करीब 25 के करीब पुलिस कर्मियों द्वारा नाका लगाया गया, जिसके तहत राजस्थान की तरफ से आने वाले प्रत्येक वाहन, बस ट्रक, कारों की जांच की गई, जिसके तहत फाजिल्का पुलिस को बड़ी सफलता
हासिल हुई है। राजस्थान की तरफ से एक प्राईवेट बस आई, जिसको इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने चैकिंग के लिए रोका तो बस की पिछली बारी से दो युवक पुलिस कर्मचारी को धक्का मारकर बाग की तरफ भागने लगे, जिन पर शक होने पर इंस्पैक्टर परमजीत कुमार ने टीम सहित बाग में पीछा करके करीब 3 किले दूरी से काबू कर आरोपियों से नाम-पता से पूछा, जिस पर काले पिठ्ठू बैग वाले युवक ने अपना नाम शरणजीत सिंह पुत्र सरूप सिंह निवासी मान थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर व दूसरे युवक ने अपना नाम विलियम मसीह उर्फ गोली पुत्र कश्मीर मसीह निवासी धर्मकोट थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर बताया। Fazilka News
जिनकी तलाशी लेने पर शरणजीत सिंह से एक देसी पिस्तौल समेत 2 मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस व विलियम उर्फ गोली से एक देसी पिस्तौल सहित एक मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपितों के खिलाफ खुइयां सरवर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोल्ड तस्कर गैंग पकड़ा