सरदारशहर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर, चूरू पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के अभियान में स्थानीय पुलिस ने तारानगर रोड़ पर हरियाणा से गुजरात ले जा रहे एक ट्रक को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि अति.पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फोजदार एवं डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देश पर तरानगर रोड़ पर लगाई नाकाबंदी दौरान तारानगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया और चालक से पूछताछ करने के दौरान संदेह हुआ जिस पर ट्रक की तलाशी ली तो चारे के कट्टों के नीचे शराब के कार्टून दबा रखे थे। जिस पर ट्रक चालक लक्ष्मणसिंह पुत्र हरीसिंह व लालसिंह पुत्र पुरखसिंह राजपूत निवासी इन्दिरा नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर ट्रक सहित थाने लाया गया। (Rajasthan News)
- ट्रक में 530 कार्टून में रोमीयो क्रेजी के 25440 पवे तथा 290 कार्टून में पार्टी स्पेशल की 3480 बोतल पाई गई।
- शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी।
- दोनों आरोपीयों के विरूध आबकारी अधिनीयम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।
- उक्त शराब का बाजार मूल्य 30 लाख रुपए आंका जा रहा है।
- इस कार्रवाई में थानाधिकारी सहित एसआई पृथ्वीराज, हैड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दलपतसिंह, कालूराम द्वारा कार्रवाई की गई।