आरोपियों ने लोन का झांसा देकर किया था फ्रॉड
जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: सुन्दर नगर वासी राज बब्बर के साथ साइबर फ्रॉड करने के मामले में साइबर थाना की टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक चौहान वासी राजपूत मोहल्ला गोंडा व रोहित कुमार वासी सेक्टर-20 रोहणी के रूप में हुई है। Jind News
जानकारी देते हुए साइबर क्राईम थाना प्रभारी पूजा देवी ने बताया कि राज बब्बर वासी सुन्दर नगर नरवाना रोड जीन्द ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 जनवरी को उसके मोबाइल पर एक अनजान मोबाइल नम्बर से काल आई जिसने बताया कि वह बजाज फाइनेंस कम्पनी से बोल रहा है। उसने बताया कि आपका 10 लाख तक का लोन हो जाएगा इसके लिए आपको एक इंश्योरेंस पॉलिसी करवानी पडेगी। जिस पर उसने उसके द्वारा बताई गई यूपीआई आईडी पर अपने एक्सिस बैंक के खाता से 50 हजार रुपये डाल दिये। Jind News
उसके बाद उन्होने बताया कि लोन के लिए अलग से प्रोसेस फीस देनी होगी। जिस पर उसने 62 हजार रुपये डाल दिये। फिर उन्होंने उसको अपने झांसे में लेकर इंश्योरेंस पॉलिसी को अपग्रेड करने के नाम पर, ट्रांजेक्शन चार्ज के नाम पर व जीएसटी चार्ज आदि के नाम पर अलग-अलग चार्ज के पैसे डालने बारे अलग-अलग मोबाईल नम्बर से कॉल करके कहा कि आपके पैसे वापस रिफंड हो जायेगें। उनकी बातों में आकर उनके द्वारा बताई गई यूपीआई आईडी पर कुल 3 लाख 4 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पर थाना साइबर क्राईम जींद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
आरोपियों से बरामद किए 90 हजार रुपए | Jind News
मामले की जांच करते हुए आरोपी रोहित वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन व सिम कार्ड बरामद करके 30 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई। आरोपी को अदालत में पेश करके उसका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी दीपक चौहान वासी दिल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया गया व उसका दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया गया व धोखाधड़ी के 60 हजार रुपये भी बरामद किए गये। सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– JCB Action: भूना में अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा