हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू
जींद (सच कहूँ न्यूज)। Jind Crime News: गांव मोरखी में हुई हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोरखी निवासी मामन व रोहित के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या उसके भाई ने ही की है। मृतक के भाई रोहित ने पहले तो दोस्त के साथ मिलकर राहुल को खूब शराब पिलाई और जैसे ही राहुल नशे में हो गया तो उसके बाद दोनों हत्यारोपियों ने राहुल के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। Jind News
उप पुलिस अधीक्षक सफीदों गौरव शर्मा ने बताया 11 फरवरी को ड्रेन में एक युवक का शव मिला। जिसको गांव के लोगों की मदद से निकाला गया। मृतक की पहचान राहुल वासी गांव मौरखी की हुई। मृतक राहुल के पिता राजबीर वासी मौरखी ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका 22 वर्षीय बेटा राहुल शराब व सुल्फा पीने का आदि था। जिसकी वजह से एक दिन राहुल और उसकी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था। जिसकी वजह से उसकी पुत्रवधु अपनी माता के साथ अपने मायके चली गई थी। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ड्रेन में मिली राहुल की लाश देखने के बाद उन्हें शक हुआ कि उसके बेटे की मृत्यु शराब व सुल्फा (चरस) ज्यादा पीने के कारण नहीं हुई है बल्कि उसकी मृत्यु सिर में चोट मारने के करना हुई है। Jind News
पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले का सुलझाकर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके गहनता से पूछताछ करके उन्हें जिला जेल जींद भेज दिया है। Jind News
यह भी पढ़ें:– Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के कारण लोगों की मौत पर विज ने जताया दुख, बोले बख्शे नहीं जाएंगे दोषी