उचाना (सच कहूँ/उचाना गुलशन)। Uchana News: थाना उचाना की टीम ने बिजली का सामान चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित वासी गांव आसन कलां जिला पानीपत व धर्मबीर वासी गांव धुंधरेहडी जिला कैथल रूप में हुई है। Jind News
उप निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि 22 सितंबर 2024 को 16 केवी ट्रांसफार्मर का समान (क्वाईल, तेल, कोर) चोरी हो गया था, जिसकी कीमत लगभग 65,825 रुपये थी। बिज़ली बोर्ड के एसडीओ मनोज कुमार की शिकायत पर थाना उचाना में इलेक्ट्रिसिटी अधिनियम की धारा 136 तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था। Jind News
थाना उचाना टीम ने जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। Jind News
यह भी पढ़ें:– धोखाधड़ी के आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की मांग, डीआईजी को भेजा पत्र