आरोपी रजत पर लूट, स्नैचिंग चोरी के 10 मामले तथा खेमचंद पर चोरी के 5 मामले दर्ज | Yamunanagar News
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamunanagar News: डीएसपी कवलजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को गांव खारवन में घर के आंगन में सो रहे ऑटो चालक की लूटपाट के बाद हत्या के मामले का स्पैशल सेल की टीम ने मात्र 12 घंटे में मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी ने बताया कि सेल के इंचार्ज राजेश राणा की टीम को सूचना मिली कि दो युवक खारवन मोड छछरौली पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही राजू राणा, आजाद सिंह, कृष्ण, कुलदीप, विपिन, धर्मवीर का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को काबू किया। पूछताश पर जिनकी पहचान गांव बलौली निवासी रजत उर्फ बछड़ा पुत्र सतीश कुमार व खारवन निवासी खेमचंद उर्फ डागर उर्फ सोनू पुत्र ऋषि पाल के नाम से हुई। Yamunanagar News
आरोपियों ने खारवन गांव में लूट के बाद हत्या के मामले का खुलासा किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी रजत पर पहले लूट, स्नैचिंग चोरी के 10 मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी खेमचंद पर पहले चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। दोनों ही आरोपियों की दोस्ती जेल में हुई थी। जमानत पर बाहर आए और यह दोस्ती कायम रखी उसके बाद खारवन में लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम | Yamunanagar News
उन्होंने बताया कि खारवन निवासी 55 वर्षीय हरिकृष्ण उर्फ छोटू घर में अकेला रहता था। 2012 में उसकी पत्नी की मौत हो गई थी तब से वह घर में अकेला रहकर आॅटो चलाता था। 19 अप्रैल को वह अपने घर के आंगन में सो रहा था तो दोनों आरोपी उसके घर में दाखिल हो गए और घर के दरवाजे के ताले तोड़कर लूटपाट करने लगे। उसके बाद चारपाई का पावा आरोपी डागर ने उठाकर उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद घर के ताले तोड़कर वहां से कैश, मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए। स्पेशल सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
रिमांड के दौरान की जाएगी कैश की रिकवरी
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा। कैश कितना था, यह रिमांड के दौरान जांच होगी। पकड़ा गया आरोपी रजत रात को ही गांव खारवन में अपने दोस्त डागर के पास आ गया और छत पर जाकर सो गए उसके बाद दोनों आरोपियों ने योजना बनाई और मृतक के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जब वह चोरी करने लगा तो इस दौरान चारपाई पर सो रहा छोटू करवट लेने लगा, आरोपी ने सोचा की वह जाग गया और डागर ने उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर ने पूर्व पार्षद भाई के साथ मिलकर पड़ोसियों पर किया हमला