मुखबिर की सूचना पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
हथीन। उत्तरप्रदेश के जिला संभल से बुलाकर जिला अस्पताल के समीप सोने की नकली ईंट देकर काटे गए 5 लाख 36 हजार रुपये के टटलू गिरोह के एक आरोपी को मुखबिर खास की सूचना पर सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से तीन दिन की रिमांड अवधि के दौरान 50 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी व उसके फरार तीन अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।
सीआईए पलवल के प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि गत 11 जुलाई को उत्तरप्रदेश के जिला संबल निवासी रिजवान ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि लगभग दो-तीन महिने पूर्व अरसद नाम के व्यक्ति से सोने की ईंट को खरीदने की बात चल रही थी। जिसे अरसद ने कहा था कि वह ईंट उन्हें मकान के लिए की गई खुदाई के दौरान मिली और उसे वह सस्ते दामो में बेचना चाहता है। पीड़ित रिजवान व आरोपी अरसद के बीच ईंट का सौदा 5 लाख 36 हजार रुपये में तय हो गया। ईंट को लेने के लिए गत 5 जुलाई को रिजवान अपने दो अन्य साथी महबूब व बुरखल के साथ रुपये लेकर पलवल आ गया। आरोपी अरसद ने उन्हें जिला अस्पताल के समीप बुलाया और उन्हें सोने की नकली ईंट दे दी।
5 लाख 36 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीनकर फरार
ईंट को चेक कराने के लिए महबूब व बुरखल ले गए और रिजवान आरोपी अरसद के पास रह गया। उसी दौरान अरसद के तीन अन्य साथी आल्टो कार लेकर आए रिजवान को कार में बैठकर ले गए। रास्ते में रिजवान से उक्त लोगों ने 5 लाख 36 हजार रुपये व उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे हथीन रोड़ पर छोड़ेर फरार हो गए। रिजवान के साथियों ने जब ईंट को चेक कराया तो ईंट नकली पाई गई और रिजवान व उसके साथ जैसे-तैसे आपस में मिले। पीड़ित ने अपने साथियों की मदद से मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज को दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।