2 सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jind News
Jind News: 2 सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

  • तीन हत्या आरोपियों में 2 सरकारी नोकरी पर

जींद (सच कहूँ/जींद गुलशन चावला)। Jind News: जींद के निर्जन गांव में जमीनी विवाद के चलते आपसी झगडे में दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सिविल लाईन जींद की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेश, मोहित वासी निर्जन हाल निवासी सैक्टर-11 जींद व लक्ष्य वासी नन्दगढ के रुप में हुई है। तीन आरोपियों में 2 सरकारी नोकरी पर है तीसरा करता है खेती।

क्या था मामला | Jind News

सफीदों रोड जीन्द के पास निर्जन गांव की जमीन में सत्यम गैस एजेंसी का गोदाम है। दो साल से सुरेश व मोहित वासी गांव निरजन जिला जीन्द के साथ जमीनी विवाद चल रहा था । बुधवार को निर्जन निवासी सतीश व उसके भाई दिलबाग पर सुरेश व उसके लड़के मोहित ने अपने साथियों के साथ गोलियां से फायर कर दिए थे जिसमें सतीश व दिलबाग गोलियां लगने के कारण वहीं जमीन पर गिर गए व उनकी मौत हो गई थी पुलिस ने मृतकों का जींद के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए थे। व मोहित की शिकायत पर थाना सिविल लाईन जींद में हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। Jind News

पुलिस अधीक्षक जीन्द राजेश कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कई टीमों का गठन करके 2 नामजद व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है जिसमे उनसे गहनता से अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ की जाएगी।

आरोपी सुरेश वासी निर्जन उम्र 52 साल, खेती बाड़ी व प्रॉपर्टी का काम करता है।
मोहित वासी निर्जन उम्र 26. साल, सिंचाई विभाग बेलदार के पद पर कार्यरत है ।
लक्ष्य वासी नन्दगढ उम्र 24 साल हरियाणा रोडवेज में स्टोर कीपर के पद पर नौकरी करता था।

यह भी पढ़ें:– Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर लगा 24 लाख रुपए का जुर्माना