फोन पर दी थी पैसे मांगने की धमकी तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chandigarh News
Chandigarh News: सेना में भगौड़ा करार व्यक्ति गिरफ्तार, 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद

कैथल। (सच कहूँ न्यूज) मामले में अपराध शाखा-2 की टीम ने फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने के आरोप में रामचन्द्र निवासी हजवाना जिला कैथल, संदीप व जयपाल निवासी पाई जिला कैथल को गिरफ्तार किया है। सीआईए 2 प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि 30 मार्च को थाना शहर पिहोवा में दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र कुमार जांगडा वासी सीवन ने बताया कि उसके पास 2 मोबाईल नम्बर वर्किंग में है। 29 मार्च को सुबह 11 बजे एक विदेशी नम्बर से उसके फोन पर एक वाट्सअप पर कॉल आई।

यह भी पढ़ें:– Punjab Breaking: पुलिस अधिकारी ने पत्नी और बेटे को मारी गोली, कुत्ते को भी मारी गोली

क्या है मामला

जब उसने फोन अटैँड किया तो फोन करने वाले ने अपने आपको लौरेंस बिश्नोई का भाई बताया और जयपाल पाई को 5 करोड रुपये देने की बात कही। उसने कहा कि उसका उससे कोई लेना देना नहीं है और ना ही उसके पास इतने पैसे है तो फोन करने वाले ने कहा कि वह आपसे सम्पर्क करेगा उसको पैसे दे देना। दोबारा कॉल करने का कहकर उसने फोन काट दिया। शिकायत पर थाना शहर पिहोवा में आईपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर

सिहं को सौंपी गई। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी। 3 अप्रैल को अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार की टीम ने फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो से वारदात में प्रयोग 03 मोबाईल फोन बरामद किये गये। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।