कार्यक्रम में घुसे अवांछित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sri Ganganagar News

भाजपा नेता ने नहीं दर्ज करवाया मुकदमा, मगर एसपी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला मुख्यालय के समीप गांव नेतेवाला में कल देर शाम को नशों के विरोध में आयोजित जन जागरण के एक कार्यक्रम में घुस आए एक अवांछित युवक को पुलिस ने आज बड़े सवेरे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस युवक पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता महेश पेड़ीवाल ने कार्यक्रम में आकर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है, जबकि महेश पेड़ीवाल ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चूनावढ थाना में रिपोर्ट नहीं दी। अलबत्ता महेश पेड़ीवाल तथा भाजपा के कई अन्य नेताओं व कार्यकतार्ओं ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज प्रदर्शन किया। Sri Ganganagar News

चूनावढ़ थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी ने बताया कि नेतेवाला गांव के प्रदीप ताखर नामक युवक को आज बड़े सवेरे शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रदीप की मनोदशा लगभग 2 वर्ष से ठीक नहीं है। परिवार वाले उसका इलाज करवा रहे हैं। प्रदीप का पहले ईंट भट्ठा हुआ करता था। वह संपन्न परिवार का युवक है, लेकिन मनोदशा ठीक नहीं होने के कारण वह अपने परिवार वालों के साथ भी झगड़ा कर बैठता है।इसलिए परिवार वाले उसका बड़ा ध्यान रखते हैं। कल देर शाम को नेतेवाला में जब नशा विरोधी जन जागरण कार्यक्रम चल रहा था, तभी प्रदीप मोटरसाइकिल पर वहां आया। वह कार्यक्रम देख रहे लोगों के बीच चला गया।

महेश पेड़ीवाल का आरोप है कि प्रदीप ने कार्यक्रम में आते ही उसका गला पकड़ लिया तथा हाथापाई करने लगा। महेश पेड़ीवाल ने इसे अपने ऊपर अचानक हुआ हमला बताया है, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में हमले जैसी कोई बात सामने नहीं आई। यह अवश्य है कि प्रदीप कार्यक्रम में गया था और कुछ मामूली हाथापाई हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार जब प्रदीप की मनोदशा और उसके परिवार वालों के बारे में पता चला तो महेश पेड़ीवाल की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। हालांकि महेश पेड़ीवाल ने आरोप लगाया है कि कार्यक्रम में प्रदीप को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्प्रेरित कर उन पर हमला करने के लिए भेजा है।

दुष्प्रेरित करने वाले लोगों की पुलिस जांच करे। पुलिस यह जांच भी करे कि प्रदीप ने इस घटना को राजनीतिकवश किया है या नशे के विरोध में उनके द्वारा चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ। उधर,पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में इन दोनों बातों की ही पुष्टि नहीं हुई है। मनोदशा ठीक नहीं होने के चलते प्रदीप कार्यक्रम में आ गया और कथित रूप से हाथापाई करने लगा। इसके अलावा इस मामले में कोई और नई बात सामने नहीं आई।प्रदीप को आज देर शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

इस बीच दोपहर को इस मामले को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता पंचायती धर्मशाला में इकट्ठा हुए। यहां हुई बैठक में भाजपा नेताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह को ज्ञापन देकर घटना की गहन जांच की मांग की। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष एवं नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया, पार्षद प्रियंक भाटी, कमल नारंग और नगर मंडल अध्यक्ष सुशील अरोड़ा आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– Hanumangarh News: पोस्त बरामद, टैक्सी चालक गिरफ्तार