फर्जी अ​भिलेख बनाकर बैनामा करने वाला युवक गिरफ्तार

Firozabad News
Firozabad News: फर्जी अ​भिलेख बनाकर बैनामा करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस गैंग के अन्य सा​थियों की तलाश में जुटी, जसराना क्षेत्र का मामला

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: फर्जी एवं कूटरचित तरीके से जमीनों के अभिलेख तैयार कर बैनामा करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेजा है। आरोपी ने मक्खनपुर के घुनपई निवासी किसान की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया था। पुलिस के अनुसार यह लोग गैंग बनाकर इस तरह के कार्य को अंजाम दिया करते हैं। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। Firozabad News

थाना मक्खनपुर के गांव घुनपई निवासी मवासीराम ने मुन्नी देवी, कुलदीप निवासी फीरोजाबाद एवं महेश चंद्र निवासी घुनपई थाना मक्खनपुर के साथ बैनामा लेखक राघवेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दिलीप कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी वासुदेवमई थाना ​शिकोहाबाद फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह का सदस्य हैं। बाहर रहने वाले किसानों की जमीनों की जानकारी लेकर फर्जी तरीके से अ​​भिलेख तैयार कर लोगों को जमीन बेचने का कार्य करते हैं।

मुखबिर का पुलिस ने जाल बिछाया तो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने अपने कई अन्य सा​थियों के नाम का भी खुलासा किया। पुलिस गैंग के अन्य सा​थियों की तलाश में जुट गई ।

थाना प्रभारी ने ये दी जानकारी | Firozabad News

थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी तरीके से एक किसान की जमीन का बैनामा करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की गई। जांच में एक गिरोह का खुलासा हुआ है। जो किसानों की जमीनों के फर्जी अ​भिलेख तैयार जमीन को बेचने का कार्य कर रहे थे। एक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:–  आईटीआई पास आउट छात्रों के लिए रोजगार छछरौली में लगेगा रोजगार मेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here