आरोपी टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में था शामिल | Anupgarh News
अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जानलेवा हमला करने के मामले में टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल एक व्यक्ति को अनूपगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। एसपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस थाना अनूपगढ में 8 सितम्बर को परिवादी मोटर साईकिल चालक हरमन्द्र सिंह (28) पुत्र मेजर सिंह रामगढिया निवासी वार्ड नं 23 अनूपगढ़ द्वारा सीएचसी में पर्चा बयान देते हुए बताया कि 8 सितंबर की रात्रि करीब पौने 10 बजे वह अम्बेडकर चौक अनूपगढ फ्लाईओवर पर पहुंचने पर पहले से खडे व्यक्ति बलदेवसिंह रायसिख निवासी बाण्डा व अपने एक अन्य साथी के साथ मेरा मोटरसाईकिल रोककर चाबी निकालकर पूल से नीचे गिरा दी व मुझे नीचे गिराकर बलदेव सिंह नें लोहे की रॉड से जान से मारने की नियत से सिर पर वार किया। Anupgarh News
पीड़ित ने बताया कि हमले से बचाव में उसका बाया हाथ सिर पर आगे कर दिया रॉड के वार से बांये हाथ पर गम्भीर चोटें आयी। इस हमले में पीड़ित के पैरों सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई तथा आरोपियों ने मोटरसाइकिल भी तोड़ दिया। पीड़ित हरमन्द्र सिंह के बयान के आधार पर जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक भोलूराम द्वारा उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में शीघ्रता से अनुसंधान करते हुए साक्ष्य संकलन किये जाकर प्रकरण में वांछित आरोपी बलदेव सिंह(23) पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख को हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Oxygen Park Kota: मुख्यमंत्री ने दी कोटा को ऑक्सीजोन सिटी पार्क की सौगात