जेल में मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Jind News
सांकेतिक फोटो

पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त सभी 6 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफतार

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: जिला जेल में मोबाइल फोन व नशीला पदार्थ फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले थाना सिविल लाईन जीन्द की टीम द्वारा 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक उर्फ शौकी वासी सुदकैन कलां के रूप में हुई है। Jind News

जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई जोगेन्द्र सिह ने बताया कि दिनांक 30 मई को जेल अधीक्षक जिला जेल जीन्द ने थाना सिविल लाईन जीन्द में शिकायत दी थी कि रोजमर्रा की तरह जेल में तलाशी की जा रही थी तो एक में अलग अलग ब्लॉक से तीन पैकेट मिले। जिसे खोलकर देखा गया तो उनमें पांच मोबाइल , चार चार्जर, एक लिफाफा जिसमें अफीम नूमा रंग काला वस्तु जिसका वजन 8 ग्राम पाया व एक लिफाफा जिसमें सूल्फानूमा वस्तु जिसका बजन करने पर 12 ग्राम पाया गया। यह अवैध सामान तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पेट्रोल पंप की दीवार फांदकर जेल के अन्दर फेंका गया था।

इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान राहुल वासी हरीगढ, सफीदों, पारूल नैन वासी न्यू जवाहर नगर जीन्द, कुलदीप उर्फ चौटाला वासी निर्जन, सुमेष उर्फ सुक्खा वासी अपराही मौहल्ला जीन्द, नीरज उर्फ लीटल वासी खरावड जिला रोहतक, जसबीर उर्फ जस्सु खरावड रोहतक, अशोक उर्फ शौकी वासी सुदकैन जिला जीन्द को एक-एक करके गिरफ्तार कर लिया है। Jind News

पूछताछ पर आरोपियों ने खुलासा किया कि राहुल, अशोक उर्फ शौकी व सुमेष उर्फ सुक्खा तीनों ने मिलकर जेल में मोबाइल फेंका था। कुलदीप उर्फ चौटाला ने अफीम का प्रबंध किया था। जेल में बंद आरोपी नीरज उर्फ लीटल व जसबीर उर्फ जस्सु खरावड रोहतक तक जेल में सारा सामान पहुंचाने का प्रबंध पारूल नैन वासी न्यू जवाहर कॉलोनी जीन्द ने किया था। पुलिस ने इस मामले में सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। Jind News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: यह नेता होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री! कल लेंगे शपथ