‘आप’ किसान विंग के अध्यक्ष का हत्यारोपी काबू

Ludhiana News
Ludhiana News: हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी संबंधी जानकारी देते एसेसपी अशवनी गोट्याल, पुलिस की हिरासत में हत्यारा रणजीत सिंह।

सोमवार शाम को दिया था हत्या की वारदात को अंजाम | Ludhiana News

  • आरोपी से लाईसैंसी रिवॉल्वर, मोबाईल फोन व स्कूटी बरामद

खन्ना/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Khanna News: सोमवार शाम खन्ना के गांव इकोलाहा में सरेआम एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक आम आदमी पार्टी के किसान विंग का अध्यक्ष था। Ludhiana News

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव इकोलाहा के त्रिलोचन सिंह उर्फ डीसी (54) का शव सोमवार शाम करीब 6 बजे गांव की सड़क पर खून से लथपथ पड़ा मिला था। त्रिलोचन सिंह की उसम समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोलियां मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने खेतों से गांव में स्थित घर की तरफ वापिस आ रहा था। सूचना मिलने पर खन्ना पुलिस ने मामला दर्ज कर कातिलों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी थी। मंगलवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान सीनियर कप्तान पुलिस (एसएसपी) अशवनी गोट्याल ने बताया कि त्रिलोचन सिंह उर्फ डीसी की हत्या मामले में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान गांव के ही रणजीत सिंह के तौर पर हुई है। Ludhiana News

जिसके पास से पुलिस टीमों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाया गया रणजीत सिंह का लाईसैंसी रिवॉल्वर व एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है, इसके अलावा स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते जिले की पुलिस ने तकनीकी व कई कड़ियों को जोड़ने के बाद रणजीत सिंह को वारदात के कुछ घंटों में ही काबू कर लिया था। Ludhiana News

एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हत्या मृतक त्रिलोचन सिंह व आरोपी रणजीत सिंह के बीच निजी रंजिश का नतीजा है। गोट्याल ने बताया कि रणजीत सिंह 2019 के शुरू से ही त्रिलोचन सिंह के साथ रंजिश रख रहा था, जबकि दोनों के बीच लड़ाई भी हुई थी। इस लड़ाई में रणजीत सिंह के हाथ में फैक्चर भी हो गया था।

यह भी पढ़ें:– मारपीट का वांछित आरोपी दबोचा, जेल रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here