छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के घरो से बडी मात्रा में 1405.75 किलोग्राम बुलेट सुतली बम व उपकरण बरामद किये | Miranpur News
मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: कस्बे की घनी आबादी के बीच मौहल्ला मुश्तर्क में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने बडी मात्रा मे बने अधबने पटाखे व बारूद बरामद किये हैं। अन्य पटाखा बनाने वाले लोगो के घरो से भी पुलिस ने पटाखे व बारूद बरामद किये हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। Miranpur News
मीरापुर के मौहल्ला मुश्तर्क मे काफी समय से अवैध रूप बिना अनुमति के पटाखे बनाने की फैक्ट्री चल ही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पटाखा बना रहे लोगो के घरो में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों के घरो से बडी मात्रा में 1405.75 किलोग्राम बुलेट सुतली बम व उपकरण बरामद किये। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इब्राहीम पुत्र जुल्फुकार के घर से 25 किलो सुतलीबम बारूद व उपकरण, नफीस पुत्र इस्तियाक के घर से 347.75 किलो बुलेटबम व पोटास, शान मौहम्मद पुत्र करूमुदीन के घर से 466.100 किलो बुलेटबम, आशु पुत्र जाहिद के घर से 166.9 किलोग्राम बुलेटबम आदि बरामद किये। पुलिस ने इब्राहीम पुत्र जुल्फुकार को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। शेष अभियुक्त फरार चल रहे हैं। थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– हत्या प्रकरण में वांछित एक और आरोपी गिरफ्तार