पुलिस ने शातिर लुटेरा यादवेन्द्र उर्फ मोना को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार

Sirsaganj
Sirsaganj पुलिस ने शातिर लुटेरा यादवेन्द्र उर्फ मोना को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार

सिरसागंज ( अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज) 2 अक्टूबर को अध्यापक नगर थाना सिरसागंज से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज विनीत कुमार थाना प्रभारी वैभव कुमार को शनिवार रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल कहीं भागने की फिराक में मोटर साइकिल से कस्बा सिरसागंज की तरफ आ रहा है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सूरजपुर दुगमईनगर के पास चैकिंग लगा दी.। इसी दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी । पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने घायल अवस्था में पकडे अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल UP-53 CX-5621 बरामद की।

घायल अभियुक्त की पहचान यादवेन्द्र उर्फ मोना पुत्र मुकेश चन्द्र निवासी एमा हसननगर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी के रुप में हुई है घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त यादवेन्द्र उर्फ मोना थाना बरनाहल मैनपुरी का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट – 03बी) अभियुक्त है । अभियुक्त यादवेन्द्र उर्फ मोना के विरुद्ध जनपद फिरोजाबाद, जनपद मैनपुरी एवं जनपद एटा में गम्भीर धाराओं में 30 अभियोग पंजीकृत हैं। एसआई भैयालाल, राज नारायण सिंह, सुरेश चौधरी, कांस्टेबल अजीत कुमार,शिव शंकर, पुलिस मुठभेड़ में शामिल रहे।