पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sangrur News
Sangrur News: पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

3 देसी पिस्टल, 32 बोर सहित 8 जिन्दा कारतूस बरामद | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur Crime News: जिला पुलिस संगरूर ने लूटपाट की वारदातों को अजाम देने वाले 4 आरोपियों को काबू कर उनसे 3 देसी पिस्टल, 32 बोर सहित 8 कारतूस व कृपान बरामद किए हैं। इस संबंधी सरताज सिंह चाहल आईपीएस, एसएसपी ने जानकारी देते बताया कि पलविन्दर सिंह चीमा कप्तान पुलिस (इन्वैस्टीगेशन) संगरूर के नेतृत्व में दलजीत सिंह विर्क, उप कप्तान पुलिस (डिवैक्टिव) संगरूर के नेतृत्व में इंस्पैक्टर सन्दीप सिंह इंचार्ज सीआईए संगरूर सहित पुलिस पार्टी थाना सदर संगरूर में पंचायती चुनावों व त्यौहारों के मद्देनजर चैकिंग कर रहे थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि धर्मप्रीत सिंह उर्फ गोपी, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी कोकरी कलां,

जिला मोगा, जगसीर सिंह उर्फ गग्गी, पुुत्र सुरजीत सिंह, निवासी तुंगा, जिला संगरूर, मनप्रीत सिंह उर्फ रोहत, पुत्र रणजीत सिंह, निवासी माजरी, जिला लुधियाना, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी तखाणवद्ध, जिला मोगा व जशनदीप सिंह उर्फ जस्सू, पुत्र सुखजिन्दर सिंह, निवासी मलक, जिला लुधियाना ने मिलकर मास्टरमार्ईंड धर्मप्रीत सिंह उर्फ गोपी के प्लान मुताबिक जगसीर सिंह उर्फ गग्गी, मनप्रीत सिंह उर्फ रोहत, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना व जशनदीप सिंह उर्फ जस्सू उक्त संगरूर के किसी घर में डकैती करने की योजना बना रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार हैं। Sangrur News

वहीं आरोपियों के खिलाफ थाना सदर संगरूर में मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच दौरान दबिश देकर लिंक रोड कुलार खुर्द के पास झाड़ियों में छिपकर बैठे जगसीर सिंह उर्फ गग्गी, मनप्रीत सिंह उफ रोहित, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना व जशनदीप सिंह उर्फ जस्सू, पुत्र सुखजिन्दर सिंह, निवासी मलक, जिला लुधियाना को काबू कर उनके कब्जे से 3 देसी पिस्टल 32 बोर, 8 जिन्दा कारतूस व कृपान बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है व और भी खुलासे होने की संभावना है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest: सड़कों सहित रेलमार्ग को भी जाम करेंगी किसान यूनियन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here