खुले में भैंस काटने का प्रयास कर रहे 11 पुलिस ने दबोचे

Bulandshahr News
खुले में भैंस काटने की कोशिश कर रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

धारा 151 में किया चालान | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। ईदगाह के समीप कुछ लोगों ने खुले में भैंस काटने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और मौके पर मौजूद ग्यारह लोगों को हिरासत में ले लिया। Bulandshahr News

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहजाद पुत्र हाकम अली, मुद्दीन पुत्र बरकत खां फरीद पुत्र ताहिर सभी निवासी ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद, शाकिर पुत्र अब्दुल हमीद देहली दरवाजा औरंगाबाद, सोनू पुत्र अलीजान निवासी मौहल्ला सईदगढी कस्बा औरंगाबाद, आसिफ पुत्र रमजानी, सादिक पुत्र हबीब,शमीम पुत्र आसमौहम्मद, नौशाद पुत्र आसमौहम्मद, आदिल पुत्र आसमौहम्मद कादिर पुत्र अज़ीज़ सभी निवासी मौहल्ला अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद का धारा 151में चालान किया गया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Rbi Cash Limit New Rule: सभी ध्यान दें, घर पर कैश पैसा रखने का बना नियम!