Protest Villagers: ”राजनैतिक दबाव में पुलिस नहीं कर रही शेष आरोपियों को गिरफ्तार”

Hanumangarh News
Protest Villagers: ''राजनैतिक दबाव में पुलिस नहीं कर रही शेष आरोपियों को गिरफ्तार''

ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में किया प्रदर्शन, दो दिन का अल्टीमेटम

Protest Villagers: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज संगरिया थाना क्षेत्र के गांव किकरवाली के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसपी को ज्ञापन सौंप शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। गांव किकरवाली निवासी मुस्तफा खां पुत्र आयूब खां ने बताया कि 29 अप्रेल को उसके चाचा का लडक़ा हबीबुल्ला पुत्र मोहम्मद सलाम अपनी ढाणी जा रहा था। Hanumangarh News

हबीबुल्ला रास्ते में इमरान की ढाणी के पास पहुंचा तो इमरान, सलमान पुत्र काले खां, रहमत अली पुत्र मोहम्मद्दीन, अख्तर हुसैन पुत्र शासवार, अल्ला रखा पुत्र नूरहसन, नदीम, जाकिर पुत्र अल्लादिता निवासी किकरवाली लाठियां लिए खड़े थे। रहमत अली के पास पिस्तौल था। इन्होंने हबीबुल्ला पर जानलेवा हमला करते हुए बुरी तरह से लाठियों से पीटकर गंभीर घायल कर दिया। वे हबीबुल्ला को संगरिया के सरकारी अस्पताल लेकर गए। हालत गम्भीर होने पर हबीबुल्ला को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। मारपीट से गम्भीर चोटें लगने के कारण हबीबुल्ला की 11 मई को उपचार के दौरान मौत हो गई। Hanumangarh News

…तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा

प्रकरण की जांच संगरिया पुलिस थाना प्रभारी कर रहे हैं। लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण पुलिस की ओर से अभी तक मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच अधिकारी की ओर से प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही। नामजद तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने से उनके हौसले बुलंद हैं। आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों आदि के स्टेट्स लगाकर धमकी दी जा रही है। प्रकरण में नामजद एक आरोपी के चाचा का लडक़ा होमगार्ड में कार्यरत है जो प्रकरण में पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर आरोपियों का बचाव कर रहा है। अभी तक इस प्रकरण में अल्ला रखा, नदीम व सलमान को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने मांग की कि उक्त प्रकरण की जांच बदलवाकर किसी अन्य ईमानदार व निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाई जाए ताकि आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो सके। ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। Hanumangarh News

पर्थ ऑस्ट्रेलिया के सेवादारों ने पर्यावरण संरक्षण में दिया भरपूर योगदान