पंजाब में वाहन चालक हो जाओ अलर्ट, गलती से भी किया ये काम तो होगा सख्त एक्शन

Punjab News
Punjab News: पंजाब में वाहन चालक हो जाओ अलर्ट, गलती से भी किया ये काम तो होगा सख्त एक्शन

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज़)। Ludhiana News: प्रतिदिन नशे में धुत ड्राइवरों के कारण एक्सीडेट होते ही रहते हैं एक्सीडेट के बाद कई ड्राइवर मोैके से फरार हो जाते हैं तो कई बार पकड़े जाते हैं। इन एक्सीडेट को रोकने के लिए अब लुधियाना पुलिस ने अब कमर कस ली हैं। इसके लिए उन्होंने अनेक स्थानोें पर पुलिस नाकों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी हैं। इन नाकों पर पुलिस प्रतिदिन औसतन 15 से 20 ऐसे लोगों का चलान काट रही हैं जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं। इसके अलावा सभी नाकों पर अल्कोहल मीटर से जांच की जा रही हैं। अगर कोई व्यक्ति जांच में अल्कोहल पॉजिटिव पाया जाता हैं तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। Punjab News

5000 रुपए तक जुमार्ना व 3 महीने तक किया जा रहा लाइसेंस रद्द

बता दे कि एक्सीडेट को रोकने के लिए लुधियाना पुलिस दवारा लगाए जा रहे इन नाकों पर अगर कोई ड्राइवर अल्कोहल पॉजिटिव पाया जाता हैं तो उसका 5000 रुपए तक का चालान काटा जा रहा हैं। यह चालान आर. टी. आॅफिस या कोर्ट में अदा करना पड़ता हैं अगर कोई ड्राइवर इन चालान को समय पर नहीं भरता तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती हैं इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा हैं। बता दे कि निलंबित ड्राइविंग लाइसेंस के पश्चात अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चलाता हैं तो पकड़े जाने पर उसपर कड़ी कार्यवाही की जाती हैं।

4 टीमों द्वारा लगाए जा रहें हैं नाके | Punjab News

बता दे कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को पकड़ने के लिए लुधियाना में पुलिस की चार टीमों द्वारा नाके लगाए जा रहे हैं नाके बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को लगाए जा रहे हैं ये नाके सराभा नगर, हीरो बेकरी चौक, इश्मित चौक, अयाली ब्रिज, सावन सिटी, पक्खोवाल रोड, सेक्टर-32, धांदरा रोड आदि स्थानों पर लगाए जा रहे हैं जानकारी के लिए बता दे कि हर दिन इन नाकों की लोकेशन बदल दी जाती हैं। Punjab News

यह भी पढ़ें:– Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट