कैराना। (सच कहूँ न्यूज) पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। (Kairana News) आरोपी के कब्जे से आठ लाख रुपये से अधिक की कीमत की अवैध स्मैक बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें:– दूधिया के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा
क्षेत्र के गांव भूरा से एक मादक पदार्थ तस्कर द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध स्मैक तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम आरोपी की घेराबंदी के प्रयासों में जुट गई। बुधवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भूरा गांव से ही पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से 426 ग्राम अवैध स्मैक एक बरामद हुई, जिसकी कीमत आठ लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।
बताया गया है कि आरोपी उक्त स्मैक को बेचने के लिए घर से निकला था। (Kairana News) पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इसरान उर्फ सन्ना पुत्र इकबाल उर्फ बाला निवासी गांव भूरा बताया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर वह अवैध स्मैक को कहां से खरीदकर लाता था और फिर कहां सप्लाई करता था। दूसरे राज्यों में उसका नेटवर्क कहां तक फैला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि स्मैक तस्करी के नेटवर्क में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।