शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर: चहल
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और लोगों की जान माल की रक्षा को सुनिश्चित बनाने के मकसद से पंजाब पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। लुधियाना में पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल सीनियर अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतरे। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर चहल ने कहा कि शहर में अमन-शांति बनाए रखने के लिए समय-समय पर पुलिस फ्लैग मार्च निकालती है। Ludhiana News
शहर के पॉश इलाकों सहित मुख्य सड़कों से यह मार्च निकाला गया। फिरोजपुर रोड सीपी दफ्तर से यह मार्च शुरू किया गया है। ये मार्च घुमार मंडी, सग्गू चौक, गुरदेव नगर, आदि इलाकों से होकर गुजरा। उन्होंने लोगों से अपील कि पुलिस के कार्य में सहयोग दें। लोकसभा चुनाव निष्पक्षता से करवाए जाएंगे। वहीं खन्ना में एसएसपी अमनीत कौंडल की अगुवाई में सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें बीएसएफ और सीआईएसएफ की टुकड़ियां भी शामिल हुईं। 200 से अधिक पुलिसकर्मी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। Ludhiana News
फ्लैग मार्च के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर तलाशी भी ली गई। बस स्टैंड और इसके साथ लगती जीटीबी मार्केट में संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस हर समय उनकी रक्षा के लिए वचनबद्ध है। लोक सभा चुनावों को मद्देनजर चुनाव आचार संहिता की पालना करने हेतु हिदायत की गई।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस जिला खन्ना में लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शिता से कराने के मकसद से इस प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं। फ्लैग मार्च का मकसद लोगों में इस बात का भरोसा बरकरार रखना है कि पुलिस 24 घंटे उनकी रक्षा के लिए हाजिर है। चुनाव आचार संहिता को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हुआ है जिस पर सूचना या शिकायत की जा सकती है। आने वाले दिनों में भी सुरक्षा बलों की मदद से इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेंगी।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए किया फ्लैग मार्च | Ludhiana News
जालंधर। आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जालंधर में पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए कर्तव्यबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गयी है और इसी के तहत फ्लैग मार्च किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि पूरे शहर को मॉडल टाउन, वेस्ट, सेंट्रल और नॉर्थ सब डिवीजन सहित चार जोन में बांटा गया है।
उन्होंने कहा कि एडीसीपी जोन-2 आदित्य, एडीसीपी आॅपरेशन और सुरक्षा चंद सिंह, एडीसीपी जोन- क गुरपरताप सिंह सहोता और एसीपी सतिंदर कुमार सहित नामित अधिकारियों के नेतृत्व में, मसंद चौक, रविदास चौक, ज्योति चौक और पठानकोट चौक से फ्लैग मार्च शुरु हुआ। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मार्च का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा जांच का आकलन करना और चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता के बारे में जनता को आश्वस्त करना है। उन्होंने कहा कि इस मार्च में लगभग 800-900 पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– सरकार द्वारा गौशाला के शैडों का कार्य रोकने से ग्रामीणों में रोष