सख्ती। पर्यावरण प्रदूषण को लेकर पुलिस व विभाग स्तर्क | Environmental Pollution
- 200 से अधिक किसानों पर हुए मामले दर्ज
संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। जिला संगरूर में पराली जलाने की प्रक्रिया को मुकम्मल (Environmental Pollution) तौर पर रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तेज की चौकसी मुहिम के अंतर्गत अब तक 200 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और इस मामले में 142 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है।
जानकारी मुताबिक आज 9 सब -डिविजनल सांझी टीमों की निगरानी में समूह अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से हर गांव में पूरी छापेमारी की गई और धारा-188 के अंतर्गत 17 एफआईआर दर्ज की गई। 27 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया। चौकसी टीमों की प्रेरणा से कई किसानों ने पराली जलाने से तौबा की और भविष्य में भी पराली न जलाने का प्रण किया।
कई किसानों ने मौके पर ही पराली जलाने से तौबा की
इस दौरान कई किसानों ने अवशेष न जलाने के लिए सरकार की ओर से ऐलानी गई मुआवजा राशि के फार्म भी भरे। उन्होंने बताया कि अब तक इस स्कीम का लाभ हासिल करने के लिए 965 किसानों की ओर से अपने आवेदन जमा करवाए गए हैं। डिप्टी कमिशनर घणशाम थोरी ने बताया कि सरकार द्वारा पराली न जलाने वाले किसानों के लिए मुआवजा राशि ऐलाने जाने के बाद जिला संगरूर के गांवों में बड़ी संख्या में उन किसानों की ओर से फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है जो कि पराली को जलाने की जगह पर योग्य प्रबंधन कर रहे हैं।
- डिप्टी कमिशनर ने कहा कि पराली प्रबंधन मुहिम में योगदान देने वाले
- किसानों को वीआईपी कार्ड जारी किये जा रहे हैं,
- जिससे इन किसानों को सरकारी विभागों में काम करवाने समय प्राथमिकता दी जायेगी।
- डिप्टी कमिशनर ने समूह उप मंडल मैजिस्ट्रेट को यह हिदायत भी दी
- कि पराली जलाने वालों को लगाए जाने वाले जुर्मानों की
- तत्काल वसूली के लिए कोर्ट में चालान पेश किये जाएं।
- उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और पंजाब सरकार की ओर से
- जारी आदेशों की सख़्ती के साथ पालना को यकीनी बनाया जाना लाजिमी है।
- डिप्टी कमिशनर ने बिना सुपर एसएमएस प्रणाली से चलने वाली कम्बाईनों को जब्त करने
- जुर्माने वसूलने की कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश दिए।
- थोरी ने बताया कि जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से आज 20 स्थान पर फ्लैग मार्च किये गए
- 25 विशेष पुलिस दस्ते गश्त कर रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।