जलालाबाद (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Jalalabad News: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई करोड़ों की नशे की खेप पुलिस और बीएसएफ ने सर्च के दौरान बरामद की है। जलालाबाद के बीओपी बलेल के इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाए गए सर्च आॅपरेशन के दौरान खेत से पीले रंग के पैकेट में लिपटी करीब 330 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई है। डीएसपी का कहना है मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार इस खेप को लेने कौन आने वाला था। जबकि बीएसएफ द्वारा लगातार इस इलाके में हो रही नशा तस्करी के खिलाफ पाकिस्तान के साथ बैठक बुलाई गई है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– पंजाब में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध
जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी ए आर शर्मा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों द्वारा की जाने वाली नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा सर्च आॅपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को भी बीओपी बलेल के इलाके में पंजाब पुलिस और बीएसएफ 160 बटालियन के साथ साझा सर्च आॅपरेशन चलाया गया था। सर्च के दौरान खेत से 330 ग्राम वजन का हेरोइन पैकेट बरामद हुआ। Fazilka News
उन्होंने बताया कि हेरोइन के पैकेट पर टॉर्च लाइट लगी हुई थी। सरहद से काफी दूरी पर खेत से पैकेट बरामद हुआ है। जिससे यह आशंका है कि ड्रोन के जरिए हेरोइन का यह पैकेट खेत में फेंका गया है। फिलहाल इस मामले में जलालाबाद पुलिस ने एफआईआर नंबर 22 दर्ज कर दी है और उसकी तलाश की जा रही है। Fazilka News