कैराना। कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। सुरक्षा के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। विगत दिनों संभल जनपद में हुई हिंसा को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते शामली जनपद में भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सजग है। शुक्रवार को कैराना क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत सतर्कता बरती गई। कस्बेे की जामा मस्जिद समेत विभिन्न स्थानों पर पुलिसबल तैनात रहा। इस दौरान आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस-प्रशासन की सजगता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। इस दौरान कस्बे की इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई विपिन कुमार, किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार आदि पुलिस बल के साथ तैनात रहें।
एक दिन पूर्व ‘ड्रोन’ से परखी थी कस्बे की गतिविधियां
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर कैराना में भी पुलिस सतर्कता बरत रही है। विगत गुरुवार को पुलिस टीम नगरपालिका कार्यालय के निकट सराय की भूमि पर पहुंची थी। जहां पर पुलिस द्वारा विशेषज्ञों से ड्रोन कैमरा चलवाया गया, जिसके माध्यम से नगर की गतिविधियों का जायजा लिया गया। इस दौरान देखा गया कि कहीं किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री तो छतों पर एकत्र नहीं की गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी हो रही है। यदि किसी भी व्यक्ति ने भ्रामक अथवा भड़काऊ पोस्ट डालने का प्रयास किया, तो उसके विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।