विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर प्रशासन ने कैराना में बरती अतिरिक्त सतर्कता
- सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली में डेरा डाले रहे एडीएम व एएसपी, ड्रोन उड़ाकर परखी नगर की गतिविधियां | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान ड्रोन उड़ाकर कस्बे की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई। जुमे की नमाज के दौरान एडीएम व एएसपी कोतवाली में मौजूद रहकर अधीनस्थ अधिकारियों से पल-पल की जानकारी हासिल करते रहे। वहीं, पुलिस-प्रशासन की सतर्कता के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। Kairana News
अयोध्या में विवादित ढांचे की बरसी एवं विगत दिनों जनपद संभल में हुई हिंसा के मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया गया था, जिसके चलते कैराना पुलिस-प्रशासन द्वारा भी अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। एक दिन पूर्व एसडीएम व सीओ ने कोतवाली में शांति समिति की बैठक करके आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की थी। उन्होंने किसी भी प्रकार के जुलूस अथवा विरोध प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध की बात कही थी। एडीएम संतोष कुमार सिंह व एएसपी संतोष सिंह भी जुमे की नमाज से पूर्व ही कैराना पहुंच गए थे। Kairana News
जहां पर वह कोतवाली में मौजूद रहकर अधीनस्थ अधिकारियों से पल-पल की जानकारी हासिल करते रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने नमाज से पूर्व पुलिस व पीएसी बल के साथ में कस्बे के बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार, जोडवां कुआं, जामा मस्जिद, इमामगेट, दरबार खुर्द, तीतरवाड़ा चुंगी व कांधला तिराहे आदि जगहों से पैदल मार्च किया। वहीं, सीओ श्यामसिंह की मौजूदगी में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर नगर की गतिविधियों का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान कस्बे की जामा मस्जिद समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के चलते कैराना में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गन्ने का सर्वाधिक भाव देने वाला हरियाणा पहला राज्य: अरविंद शर्मा