जाली दस्तावेज बनाकर वाहन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Group-busted

पुलिस ने आठ ट्राले भी किए बरामद, रजिस्ट्रेशन भी गलत (Group busted)

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। सीआइए स्टाफ जैतो और थाना बाजखाना द्वारा एक ऐसे गिरोह का पदार्फाश किया है, जो जाली दस्तावेज तैयार कर चोरी के व्हीकल पर लगा आगे बेचते थे। जाली कागजात तैयार करने के लिए लोगों से लोन करवाने के नाम पर लिए गए उनके दस्तावेज जिसे आधार कार्ड, घर के प्रूफ, बिजली के बिल की कॉपी आदि इस्तेमाल करते थे। इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सात और लोगो को भी इस मामले में नामजद किया है।

  • इसकी निशानदेही पर आठ ट्राले भी बरामद किए है
  • जिनकी गलत राजिस्ट्रेश तैयार कर आगे बेच दिए गए थे।
  • ये सब दूसरे राज्यों से चोरी किए गए थे जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

प्रेस कांफ्रेंस दौरान एसपी सेवा सिंह मल्ली ने बातया के परमजीत सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि कोटकपूरा निवासी तरुणदीप कुमार द्वारा उससे कार का लोन करवाने के लिए उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली के बिल आदि लिए थे। उसे शक है के उसके डॉक्युमेंट्स का गलत इस्तेमाल किया गया है। जांच के दोरान सामने आया के तरुणदीप द्वारा अमरजीत सिंह के नाम पर एक कार की रजिस्ट्रेशन कर आगे किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई है। तरुणदीप को गिरफ्तार कर जब आगे की जांच की गई तो सामने आया के दूसरे राज्यो से चोरी कर के लाए गए आठ ट्राले जो पुलिस ने बरामद कर लिए गए है कि जाली कागज तैयार कर उसके जाली रजिस्ट्रेशन तैयार कर नंबर लगा कर आगे बेच देते थे।

  • गिरोह के एक सदस्य को काबू करने के बाद सात ओर लोगो को नामजद किया गया है।
  • इनसे करीब एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत के चोरी के आठ ट्राले भी बरामद कर लिए गए है
  • जिनपर जाली नंबर लगा आगे बेचे गए थे।
  • इस मामले में ट्रांसपोट के किसी मुलाजिम की भी मिलीभगत से भी इंनकार नही किया जा सकता जिसकी अभी पड़ताल चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।