भ्रम डालने के लिए पटाखों को बिस्कुटों वाले डब्बों में पैक कर किया गया था स्टोर
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। त्यौहारों के मद्देनजर सरगर्मी दिखाते हुए लुधियाना स्थित मराडो इलाके में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने अवैध पटाखा (Pataka) गोदाम पकड़ा। इस गोदाम में मीडिया को साथ लेकर रेड की गई। 5 ट्रकों में पटाखे भरकर यहां लाए गए थे और लोगों की जान को खतरे में डाला गया था। फिलहाल इस मामले में गोदाम से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। सीपी मनदीप सिद्धू ने बताया कि दिवाली से पहले कुछ लोगों ने रातों रात अमीर होने के लालच में 5 ट्रक पटाखे लाकर यहां गैर कानूनी तरीके से स्टोर किए। Ludhian News
इसकी सूचना मिलने पर रेड की गई। उन्होंने कहा कि जैसे पहले पंजाब में संगरुर, दिड़बा और बटाला में गैर कानूनी पटाखों के गोदामों में ब्लास्ट होने से कई लोगों की जान जा चुकी है। उन घटनाओं को देखते हुए लुधियाना पुलिस पहले ही इस सीजन में चौकस है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करने के साथ ही हरीश कुमार निवासी हैबोवाल (लुधियाना) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस किसी की भी शमूलियत सामने आएगी उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया कि गोदाम की मालकिन इंग्लैंड में रहती है और उन्होंने गोदाम को 15 हजार रुपए महीना किराए पर लिया हुआ है। Ludhian News
ट्रकों में से जब बंद पेटियों में पटाखे उतारे जा रहे थे तो इसी बीच वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने पूछा भी था कि यहां क्या खुल रहा है। लोगों से कहा गया कि यह बिस्कुट के डिब्बे हैं। बिस्कुट कंपनी की खाली पेटियों में पटाखे छिपाकर रखे थे। यह 8 से 10 लाख में खरीदे गए थे। इनसे 4 से 5 गुना मुनाफा कमाया जाना था। Ludhian News
गोदाम में रेड के बाद सीपी सिद्धू ने कहा कि लुधियाना में क्राइम करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा। इस केस में भी चाहे कोई हो सब पकड़े जाएंगे। सीपी ने कहा कि उनका मकसद किसी का बिजनेस रोकना नहीं है। लेकिन वे लोगों की जान को खतरे में नहीं डाल सकते। कानून के दायरे में रहकर बिजनेस किया जाए।
यह भी पढ़ें:– Road Accident: शोक सभा से लौट रही कार का ऐक्सीडेंट होने से एक की मौत, कई घायल