ग्रेफ चौराहे पर नाकाबंदी कर की चैकिंग | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) का बिगुल बजने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाए जाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां प्रशासनिक अधिकारी मतदान केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं, तो वहीं पुलिस भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर तलाशी ले रही है। जिले में हर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। Hanumangarh News
चुनाव से पहले अवैध नकदी, मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी की संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया है। हर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जाने का आदेश दिया है। इसी क्रम में पुलिस टीमों ने शहर भर में रात्रि चौकसी तेज कर दी है। साथ ही, रात्रि गश्त में भी इजाफा किया गया है। नाकाबंदी के दौरान शहर की सीमा में प्रवेश कर रहे प्रत्येक वाहन की गहनता के साथ जांच की जा रही है, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु का प्रवेश न हो सके।
विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) से पहले एंट्री पॉइंट पर नाके लगाकर लगातार चैकिंग की जा रही है, ताकि चुनाव बिना किसी रूकावट के अच्छे से करवाया जा सके। इसी क्रम में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने सोमवार को अबोहर मार्ग स्थित ग्रेफ चौराहे पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों को रूकवाकर सघनता से जांच की। नाकाबंदी के दौरान बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ वाहन में सवार सभी लोगों के कागजात को भी चैक किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाकर तलाशी ली और वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर न चलने के लिए कहा गया। अचानक चले चैकिंग व तलाशी अभियान से वाहन चालकों में हडक़म्प मच गया। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Same Sex Marriage in India: समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला