स्याना में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर किया पौधारोपण

Bulandshahr
Bulandshahr स्याना में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर किया पौधारोपण

Bulandshahr/स्याना : पुलिस प्रशासनिक-अधिकारियों व समाजसेवियों ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिसर में चेयरमैन चौधरी ऋषि पाल व सेवाराम राजभर ने सभासद व पालिका कर्मियों के साथ पीपल व नीम आदि अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे। Plantation

जिसके बाद पालिका सभागार में चेयरमैन, ईओ, सभासद व पालिका कर्मियों ने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का संकल्प भी लिया। ईओ सेवाराम राजभर ने बताया कि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। चेयरमैन चौधरी ऋषि पाल ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की सुंदरता बनाए रखने में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपना योगदान दें। वही तहसील कार्यालय परिसर में एसडीएम मधुमिता सिंह में तहसीलदार सत्यपाल सिंह, सीओ कार्यालय पर भास्कर मिश्रा व कोतवाली परिसर में कोतवाल सुभाष सिंह सहित अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया गया।