- सीआईए टोहाना, एंटी नारकोटिक टीम, सदर व शहर टोहाना पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही
- दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 280 ग्राम हेरोइन बरामद
टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। नशे के अवैध धंधे से जुड़े लोगों की धरपकड़ को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने रविवार को दूसरे दिन भी अपने विशेष सर्च अभियान को जारी रखा। शनिवार को फतेहाबाद में चलाए गए सर्च अभियान के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार सीआईए टोहाना, एंटी नारकोटिक सैल, थाना सदर टोहाना व थाना शहर टोहाना की संयुक्त टीमों ने टोहाना में अनेक स्थानों पर सर्च अभियान चलाते हुए दबिश दी। पुलिस की इस कार्यवाही से नशे के अवैध धंधे से जुड़े लोगों में हडकंप मच गया। इस दौरान पुलिस को भारी सफलता भी हासिल हुई। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 30 लाख से अधिक कीमत की 280 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर दोनों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी टोहाना शाकिर हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी के सख्त निर्देश है कि जिले में नशे की बिक्री का अवैध धंधा करने वालों को किसी कीमत पर न बख्शा जाए और उनकी धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाए जाए। इसी के तहत टोहाना में रविवार को विशेष सर्च अभियान चलाया गया है। डीएसपी ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम सर्च अभियान के दौरान जब एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में रेलवे अंडर ब्रिज से राजनगर मोहल्ला की तरफ जा रही थी तो इसी दौरान गली की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर गली में भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अक्षय निवासी राजनगर टोहाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 170 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
क्षेत्र को नशे से मुक्त करवाना उनकी प्राथमिकता: डीएसपी
दूसरे मामले में सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में राजनगर बस्ती के समीप पहुंची तो इसी दौरान गली से निकला एक युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय निवासी राजनगर टोहाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी ने कहा कि टोहाना क्षेत्र को नशे से पूरी तरह मुक्त करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि टोहाना में पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।