Panchayat Chunav: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन

Panchayat Chunav
Panchayat Chunav: पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर अलर्ट रहा पुलिस प्रशासन

बार्डर एरिया पर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्धों पर रखी पैनी नजर

कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। Panchayat Election: पंजाब में मंगलवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पंचायती चुनाव को लेकर वोटिंग हुई। इस दौरान हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित जिला बठिंडा के कुल 318 गांवों में से 281 गांवों में पंचों व सरपंचों को लेकर वोटिंग हुई। जबकि 37 गांवों में सर्वसम्मति बन चुकी है। मतदान को लेकर हरियाणा-पंजाब सीमा पर पूरी सख्ती देखी गई।  Panchayat Chunav

हरियाणा-पंजाब सीमा पर पंजाब पुलिस व हरियाणा पुलिस के द्वारा अपने-अपने बार्डर एरिया में नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई और वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर, ड्राइवर का नाम व पता और मोबाइल नंबर सहित पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की गई। साथ में संदिग्धों पर पैनी नजर रखते हुए कैश, नशा, हथियार आदि को लेकर भी गहनता से जांच की गई। Panchayat Chunav

बता दें कि हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित कालांवाली एरिया में गांव देसूमलकाना, गांव नौरंग, गांव तख्तमल, गांव सिंघपुरा, गांव केवल, गांव रोड़ी आदि की सीमाएं लगती है। ये रास्ते ही कालांवाली में पंजाब व हरियाणा में आवागमन करने के मुख्य रास्ते है। इन रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और नाकाबंदी के दौरान सख्ती बरती गई।
फोटो- कालांवाली। पंजाब को जाने वाले वाहनों की चैकिंग करती हरियाणा पुलिस

यह भी पढ़ें:– EVM News: ईवीएम पर चुनाव आयोग का आया बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात