हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। युवक पर हमला कर उसे चोटिल करने के संबंध में टाउन पुलिस (Town Police) थाना में दर्ज मामले में जांच अधिकारी पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप परिवादी पक्ष ने लगाया है। गुरुवार को परिवादी पक्ष ने मोहल्लेवासियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की गुहार लगाई। Hanumangarh News
आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी देते हैं | Hanumangarh News
देसराज पुत्र दरबारा राम भाट निवासी मुखर्जी कॉलोनी, वार्ड 44, टाउन ने बताया कि गत दिनों कुछ जनों ने उसके पुत्र मुकेश पर जानलेवा हमला किया। उसे बंदी बनाकर चोटें मारी। इसके संबंध में टाउन पुलिस थाना में एफआईआर संख्या 691 दर्ज है। परन्तु जांच अधिकारी की ओर से अभी तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी देते हैं घर से बाहर निकलने पर जान से मार देंगे। Hanumangarh News
आरोपी रोजाना उनके घर के बाहर हंगामा करते हैं। इस कारण वह व उसके परिवार के सदस्य डर के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भी टाउन पुलिस थाना में सूचना दी गई। उल्टा पुलिस कर्मियों ने उसे ही डरा-धमका कर वापस भेज दिया। देसराज के अनुसार आरोपी पक्ष के लोग आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाश हैं जो हथियारों से लैस रहते हैं। उन्हें इनसे जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच अधिकारी को आदेश देने की मांग पुलिस अधीक्षक से की। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– India-Canada Relations: भारत-कनाडा के खराब होते रिश्ते चिंता का विषय