वारसा (एजेंसी)। कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे विश्व में बंद खेल गतिविधियों के बीच पोलैंड फुटबॉल लीग 29 मई से शुरू होगी और स्पीडवे प्रतियोगिताएं 12 जून से शुरू की जाएंगी। (Poland Football League) पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेयुस्ज मोरवीकी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पोलैंड की एक्सट्राक्लासा फुटबॉल लीग 29 मई से शुरू होगी जो कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्थगित कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि शुरूआत में लीग बिना दर्शकों के ही आयोजित की जायेगी।
- मोरवीकी ने कहा, ‘मैदानों में फिर से खेलों का आयोजन किया जाएगा।
- मुझे विश्वास है कि खेल का वापस आना स्थिति के सामान्य होने के संकेत है।
- हमें यह महसूस होना चाहिए कि हम बहुत सारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
- हम कई सारी चुनौतियों को पार कर चुके है और अब कुछ ही चुनौतियां बाकी है।
मुझे भरोसा है कि हम इन सभी चुनौतियों का सामना कर लेंगे। खेल मंत्री दनुता दामोवस्का-आंद्रेजुक ने हालांकि कहा कि किसी भी खिलाड़ी को किसी भी खेल में प्रशिक्षण शुरू करने से पहले 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना जरुरी होगा और पहले कम खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। खिलाड़ियों को बिना मास्क के अभ्यास करने की अनुमति दी जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।