सात घंटों में झोपड़ी से मकान में आ गया पोखर राम

Homely Shelter

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का अविस्मरणीय कार्य | Homely Shelter

श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। वो वर्षों से झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करता रहा। चार बेटियों को पालने का बोझ उसे किसी सरकारी मदद से मकान का स्वप्न पूरा नहीं होता दिखा। बस वह कमाता और दो जून की रोटी कमा उसी झोपड़ी में सो जाता। बरसात के दिन तो बड़ी मुश्किल से निकलते। ब्लॉक एक सी के गांव 16 जैड निवासी पोखर राम की बस यहीं दिनचर्या थी। ब्लॉक के डेरा अनुयायी उसे राशन दे आते और सरकारी सहायता की उम्मीद वे भी करते। मौसम के रोज बदलते रंगों को देख 7 प्रेमी बलकरण ने पोखरराम को मकान बनाकर देने की योजना के बारे में ब्लॉक के सभी जिम्मेवारों से राय मशविरा किया तो सभी ने एक सुर में अपने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मकान बनाकर देने का फैसला कर लिया।

Homely Shelter

31 मई दिन रविवार को जब सुबह डेरा सच्चा सौदा के सेवादार गांव में पहुंचे व विनती का शब्द बोलकर सेवा कार्य प्रारम्भ कर दिया तो गांव के मुख्य लोगों ने भी उनके काम की सराहना की। अति गरीब परिवार का नि:स्वार्थ भाव से सहयोग होता देख हर किसी ने डेरा सच्चा सौदा व उसके सेवादारों की सराहना की। राजमिस्त्री व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने 7 घंटे की अथक मेहनत से उस परिवार को मकान बनाकर दे दिया। सेवा के इस पुनीत कार्य में 45 मैंबर बलजिंद्र कौर इन्सां, सात मैंबर बलकरन सिंह इन्सां, बिदंर सिंह, डॉ. बलविंद्र सिंह, नरेश इन्सां, मिंटू, मक्खन, किशन, बजीर चंद, गुरमेल सिंह, जसपाल सहित समूह साध-संगत का सहयोग रहा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।