PAK के खिलाफ पूरे PoK-गिलगित में प्रदर्शन

PoK, Protest, Pakistan, Black Day

मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पूरे PoK (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) और गिलगित-बाल्टिस्तान में प्रदर्शन हुए। सरकार और आर्मी से नाराज लोगों ने ब्लैक डे मनाया। 1947 में आज ही के दिन पाकिस्तान आर्मी के सैनिकों ने कबायलियों के भेष में अनडिवाइडेड जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर हमला बोला था।

कोटली, हजीरा में भी निकाली गई रैली

प्रदर्शनकारियों ने पीओके के कोटली और हजीरा शहरों में भी विरोध रैली निकाली। मुजफ्फराबाद में नीलम ब्रिज पर भी कुछ प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। इस दौरान लोगों ने पीओके और गिलगित में पाक आर्मी के अत्याचारों का जिक्र किया। मुजफ्फराबाद के जम्मू-कश्मीर नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन (JKNSF) के एक्टिविस्ट नबील मुगल ने कहा, “हमनें ऐतिहासिक नीलम ब्रिज पर इसलिए प्रदर्शन किया क्योंकि 1947 में आज ही के दिन यहां कबायलियों के भेष में पाक आर्मी के सैनिकों ने हमला किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।