Tamil Nadu Poisonous liquor Case : चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम गाँव में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई। राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए और शोक संतप्त परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार गत मंगलवार की रात करीब 70 लोगों ने पैकेट में बिकने वाली शराब पी ली, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी तथा इनमें से कुछ लोग बेहोश भी हो गये। Tamil Nadu News
शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। मृतकों में से 22 लोगों की पहचान करके अंतिम संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस दुखद घटना में 34 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और उनके परिवारों को दस-दस लाख रुपये और अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। स्टालिन ने मौतों का कारण बनने वाले मेथनॉल की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। घटना के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Tamil Nadu News
Big Breaking : दिल्ली हाई कोर्ट का आया केजरीवाल की रिहाई पर बड़ा फैसला!