Snake: गाड़ी वालों सावधान, कार में लिपटा मिला जहरीला कोबरा, फिर जो हुआ…

Snake
Snake: गाड़ी वालों सावधान, कार में लिपटा मिला जहरीला कोबरा, फिर जो हुआ...

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Cobra Snake: फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी की मार्केट कमेटी में उसे समय हड़कंप मच गया जब मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग की गाड़ी में एक बड़ा नाग फुंकार मारता दिखाई दिया। जाखल मंडी की मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग को सरकारी कामों के लिए आना जाना लगा रहता है। लेकिन देर रात उनकी इस गाड़ी में वहां के कर्मचारियों को एक कोबरा दिखाई दिया। कोबरा सांप (Snake) कार के टायर के नजदीक से अंदर गया और पेट्रोल टैंक के पास में जाकर बैठ गया। जिसको देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

इस घटनाक्रम को देखकर स्थानीय कर्मचारियों ने फतेहाबाद पशु क्रूरता निवारण कमेटी मेंबर स्नेक कैचर नवजोत सिंह ढिल्लों को सूचना दी। उन्होंने इसे 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। स्नैक कैचर नवजोत ढिल्लों मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि यह सांप कोबरा है। यह करीब 5 फीट लंबा था। सांप पेट्रोल टैंक के नजदीक था। ऐसे में उन्हें जमीन पर लेट कर गाड़ी के नीचे से उसे देखना पड़ा। इसमें काफी जद्दोजहद हुई। इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर कपड़े के थैले में डालकर जंगल में रिलीज किया गया। कार से कोबरा (Snake) के बाहर निकालने के बाद मार्केट कमेटी के कर्मचारी ने राहत की सांस ली। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया।

यह भी पढ़ें:– Breaking News: सिरसा भाजपा उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, गोपाल कांडा को समर्थन करेगी भाजपा