नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाए जा रहे (New Parliament House) नए संसद भवन का शिलान्यास 10 दिसम्बर को अपराह्न एक बजे करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। बिरला ने कहा कि लगभग 64 हजार 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैले नए संसद भवन के निर्माण में 2000 इंजीनियर और कामगार प्रत्यक्ष रूप से और 9000 कामगार परोक्ष रूप से जुड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि संसद भवन के निर्माण में 200 से अधिक शिल्पी भी अपने कला कौशल का नमूना पेश करेंगे। नया संसद भवन पुराने संसद भवन से 17000 वर्गफुट बड़ा होगा। लोकसभा अध्यक्ष के अनुसार, भविष्य में लोकसभा और राज्य सभा सीटों की संख्या बढ़ाए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर लोकसभा में सांसदों के लिए 888 सीटें और राज्य सभा में 326 सीटें होंगी। वैसे लोकसभा में कुल सीटों की संख्या 1224 होंगी। श्रमशक्ति भवन के पास सांसदों के लिए कार्यालय बनाए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।