प्रधानमंत्री ने राजपक्षे के साथ कोरोना की स्थिति पर बात की

PM Modi Talk Gotabaya Rajapaksa

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के साथ कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा की। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को आश्वस्त किया कि भारत महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए श्रीलंका को हर संभव मदद जारी रखेगा। राष्ट्रपति राजपक्षे ने देश में आर्थिक गतिविधि शुरू करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से मोदी को अवगत कराया।

दोनों नेताओं ने श्रीलंका में भारत के सहयोग से चलायी जा रही परियोजनाओं में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने भारत के निजी क्षेत्र द्वारा श्रीलंका में निवेश बढाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। मोदी ने श्रीलंका के लोगों की खुशहाली और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।